Mahashivratri is a festival of true faith and reverence for Lord Shiva in Hinduism. To appease Bhole, devotees come to the temple with a sincere heart and visit and offer prayers. By the way, the nature of Lord Shiva is believed to be so naive that he is pleased with the mere affection of the devotees. But many times in worshiping Bholebaba, the devotees knowingly and unknowingly make some mistakes, due to which their worship is either considered incomplete or does not get the full fruit of the worship. Do not do this, so we are telling you some such things which should be kept in mind while worshiping Lord Shiva.
महाशिवरात्रि हिंदू धर्म में भगवान शिव के प्रति सच्ची आस्था और श्रृद्धा का पर्व माना जाता है। भोले को प्रसन्न करने के लिए भक्तजन सच्चे मन से मंदिर में आकर दर्शन करते हैं और पूजा अर्चना करते हैं। वैसे तो भगवान शिव का स्वभाव इतना भोला माना जाता है कि वह भक्तों के जरा से स्नेह मात्र से वह प्रसन्न हो जाते हैं। मगर कई बार भोलेबाबा की पूजा में भक्तजन जाने-अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिनके कारण उनकी पूजा या तो अधूरी मानी जाती है या फिर पूजा का पूर्ण फल नहीं प्राप्त होता। आप ऐसा न करें, इसलिए हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी बातें जो भगवान शिव की पूजा करते समय ध्यान रखनी चाहिए ।
#MahaShivratri2020 #MahaShivratriMistakes #MahaShivratriMandir