बॉलीवुड डेस्क. इरफान खान और राधिका मदान स्टारर 'अंग्रेजी मीडियम' का पहला सॉन्ग 'एक जिंदगी' गुरुवार को रिलीज हुआ। गाने में बाप-बेटी की खूबसूरत केमिस्ट्री दिखाई गई है। यह गाना सपनों को पूरा करने के लिए मोटिवेट करता है। जिगर सरैया ने इसके बोल लिखे हैं, जबकि तनिष्का सांघवी और सचिन-जिगर ने इसे आवाज दी है। संगीत भी सचिन-जिगर ने ही दिया है।