The Uttar Pradesh Irrigation Department has released 500 cusecs of water into the Yamuna river in Agra in order to improve its “environmental condition” ahead of a possible visit by United States President Donald Trump to the city, PTI reported on Wednesday. Trump is scheduled to visit Ahmedabad and New Delhi on February 24 and 25. Watch video,
दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के राष्ट्रपति के स्वागत के लिये युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. सड़कें, फुटपाथ सब चमकाया जा रहा है. आगरा में बहने वाली यमुना का पानी साफ दिखे इसके लिये बड़ी कवायद की जा रही है. इसके लिये यमुना नदी में हरिद्वार से 500 क्यूसेक गंगाजल छोड़ा गया है, जो बुलंदशहर से होता हुआ चार दिन बाद आगरा पहुंचेगा. देखें वीडियो
#Trump #Yamuna #TajMahal