caa-row-read-film-star-govinda-s-reactions-who-reached-at-iifa-award-functions-at-madhya-pradesh
नई दिल्ली। बॉलीवुड के डॉसिंग स्टार गोविंदा मध्य प्रदेश के ब्रांड एंबेस्डर हैं, इसी के तहत वो मंगलवार को मध्य-प्रदेश के खरगोन में आयोजित मेले में पहुंचे थे, जहां उन्हें देखने के लिए लाखों की संख्या में लोग पहुंचे थे, गोविंदा ने भी लोगों को निराश नहीं किया और जमकर वहां लोगों को मनोरंजित किया।
जब वहां पर उनसे CAA के समर्थन में स्टार्स के आने को लेकर सवाल किया गया तो गोविंदा ने पहले तो प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया लेकिन जब उनसे दोबारा इस विषय पर पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि मैं कुछ नहीं बोलूंगा, मैं राजनीति छोड़ चुका हूं, मैं कुछ बोलूंगा तो वैसा ही होगा "तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं", जिसे सुनने के बाद वहां खड़े लोग जोर-जोर से हंसने लगे और गोविंदा-गोविंदा जैसे नारे लगाने लगे।