Delhi: Sanjay Hegde and Sadhana Ramachandran — mediators appointed by Supreme Court reach Shaheen Bagh. Sanjay Hegde said We have come here according to the order of Supreme Court. We hope to speak to everyone. We hope to resolve the matter with everybody's cooperation.
दिल्ली के शाहीन बाग में सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त वार्ताकार वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े और साधना राम चंद्रन प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने के लिए पहुंचे हैं। इस दौरान संजय हेगड़े ने प्रदर्शनारियों को सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पढ़कर सुनाया। वहीं साधना रामचंद्रन ने कहा कि हम फैसला करने नहीं आए हैं बल्कि प्रदर्शनकारियों का पक्ष जानने आए हैं।।
#ShaheenBaghProtest #SupremeCourtmediators SanjayHegde