MS Dhoni enjoys singing session with Piyush Chawla, Parthiv Patel in washroom. MS Dhoni is making the most of his time away from the pitch as he enjoys his extended break from international cricket. Dhoni has not played international cricket for over six months now and his last appearance for India came in the ICC 2019 World Cup semi-final against New Zealand.Dhoni has been catching up with his old friends during his break and was recently spotted enjoying a jamming session in a bathroom with the likes of Piyush Chawla and Parthiv Patel.
क्रिकेट के मैदान से दूर एमएस धोनी को फैंस काफी मिस कर रहे हैं...वर्ल्ड कप 2019 सेमीफाइनल के बाद से धोनी टीम इंडिया से बाहर हैं लेकिन इसके बावजूद वो खबरों में बने रहते हैं...अकसर धोनी का कोई ना कोई वीडियो या फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होता है...इस बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है...धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें वो टॉयलेट में बैठकर गाना सुन रहे हैं..एमएस धोनी के साथ पीयूष चावला और पार्थिव पटेल भी हैं और ये सभी फर्श पर बैठे हुए हैं...वीडियो में एमएस धोनी टॉयलेट में बैठे हैं और उनके सामने सिंगर इशान खान बैठकर गाना गा रहे हैं...
#MSDhoni #MSDhoniSong #PiyushChawla