two-thief-arrested-in-kannauj
कन्नौज। यूपी के कन्नौज में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक ने जिले की पुलिस को घटनाओं का अनावरण करने व वाहन चोरों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों की पीछे भेजने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। गुरसहागंज थाना पुलिस टीम ने मुखबिर के जरिए वाहन चोर गिरोह का भण्डाफोड़ करते हुए दो शातिर चोरों को दबोच लिया। चोरों के पास से पुलिस ने एक सेंट्रो कार समेत एक बुलेरो गाड़ी व एक बुलेरो गाड़ी के कटे हुए पार्ट्स मय इंजन के बरामद कर लिए। हांलाकि, शातिर वाहन चोर गैंग के दो लोग पुलिस की पकड़ से अभी दूर हैं, जिन्हें पुलिस तलाश करने में जुट गई है।