हरदोई के नगर पाली के मोहल्ला सराय सैफ में मंगलवार को मिशन आत्मसंतुष्टि के कार्यालय का उद्घाटन समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू के द्वारा किया गया। सबसे पहले युवा साथियों ने पाली नगर के चौराहे पर राजवर्धन सिंह राजू का फूल मालाओं व जोरदार नारों के साथ स्वागत किया फिर कार्यालय स्थिति पहुंचकर कार्यालय का उद्घाटन किया। आत्मसंतुष्टि मिशन के संरक्षक राज वर्धन सिंह राजू ने कहा कि कार्यालय क्षेत्रीय लोगों से जुड़ने के माध्यम के लिए खोला है जिसमें वह लोगों के साथ प्रत्येक शनिवार को मिलेंगे और उनका हालचाल लेंगे। इस मिशन के तहत गरीब तथा सिस्टम से पीड़ित लोगों की मदद की जाती है जैसे लावारिस शवों का अंतिम संस्कार, मानसिक विक्षिप्त लोगों का इलाज, नशा मुक्ति का अभियान, व गरीबों का इलाज तथा गरीब कन्याओं की शादी की जिम्मेदारी व अन्य हर तरीके के सुख दुख में काम किया जाता है। कार्यालय उद्घाटन के मौके पर अनुज अग्निहोत्री 'स्वतंत्र' खनिकलापुर, अनुज पाठक पाली, पुनीत मिश्रा विल्सरी, गौतम सिंह सोमवंशी मुंडेर आदि लोग मौजूद रहे।