यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हो चुका हैं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में पहला पेपर हिंदी का हुआ। सभी परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में संपन्न कराई जा रहीं हैं। पहला पेपर देने के बाद छात्र-छात्राएं खुश नजर आएं। मंगलवार से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। मंगलवार को इंटरमीडिएट के छात्रों का हिंदी का पहला पेपर शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। इंटरमीडिएट के छात्रों का पेपर दोपहर 2 बजे से 5:15 बजे तक संपन्न हुआ। पब्लिक इंटर कॉलेज के परीक्षा केंद्र प्रभारी अजय बहादुर सिंह ने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए पब्लिक इंटर कॉलेज में 473 छात्र-छात्राओं को पंजीकृत किया गया था। परीक्षा में 40 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहें। 433 छात्र-छात्राओं ने इंटर की परीक्षा में भाग लिया। वहीं एस एन इंटर कॉलेज के परीक्षा केंद्र प्रभारी श्रीनिवास ने बताया कि उनके कॉलेज में इंटर की परीक्षा के लिए 116 छात्र-छात्राएं पंजीकृत किए गए थे। 5 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहें। जिसके बाद 111 छात्र-छात्राओं ने इंटर की हिंदी की परीक्षा में भाग लिया।