झाँसी: ग्राम प्रधान से ग्रामवासी परेशान, नहीं मिल रहा किसी योजना का लाभ

Bulletin 2020-02-18

Views 3

झाँसी के चिरगांव ग्राम लुधियान के गांव वालों की समस्या उबरने का नाम नहीं ले रही। वहीं ग्राम प्रधान कृपाराम पाल गरीब ग्राम वासियों के हित का पैसा हड़प कर बैठे है। ग्रामीणों को पीएम आवास योजना का लाभ तक नही मिल पाया। कच्ची सड़के, टूटी नाली, खराब हैंडपंप आदि समस्याओं से ग्रामवासी जूझ रहे हैं। वही ग्राम वासियों का कहना है कि ग्राम प्रधान अब इस गांव से गुजरते समय अपने मुंह से कपड़ा बांधकर मुंह छुपा कर निकलते हैं और जब वोट मांगने का समय आता है तो पैरों के नीचे सर रखकर वोट मांगते हैं ।आखिर इस तरह की समस्याओं से ग्रामवासी कब तक जूझते रहेंगे। ऐसे प्रधानों पर कार्यवाही होनी चाहिए।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS