नेहरू सरदार पटेल को अपने मंत्रिमंडल में नहीं लेना चाहते थे, ये सच है या झूठ?
जवाब है- झूठ और ये चिट्ठी इसका सबसे बड़ा सबूत है. ये चिट्ठी नेहरू ने सरदार पटेल को 1 अगस्त 1947 को लिखी थी. ‘’प्रिय वल्लभ भाई, औपचारिकता के नाते मैं तुम्हें अपनी नई कैबिनेट में आने का न्योता देता हूं. वैसे मैं ये सिर्फ लिखने के लिए लिख रहा हूं क्योंकि तुम तो कैबिनेट की सबसे पक्की बुनियाद हो.’’और सबूत चाहिए तो 3 अगस्त, 1947 को सरदार पटेल की जवाबी चिट्ठी पढ़िए. शुरुआती शुक्रिया-अभिवादन के बाद पटेल लिखते हैं - हमारे बीच जुड़ाव, प्यार है, इसलिए औपचारिकता की कोई जरूरत नहीं है.