Congress National Secretary General Priyanka Gandhi is celebrating the 23rd wedding anniversary with her husband Robert Vadra today. Priyanka was married on February 18, 1997 to Robert Vadra, one of the country's biggest business tycoons. On the occasion of the 23rd wedding anniversary, Priyanka has also shared some old and memorable pictures on Twitter.
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज अपने पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ शादी की 23वीं सालगिरह सेलिब्रेट कर रही हैं. देश के सबसे बड़े बिजनेस टाईकून्स में शुमार रॉबर्ट वाड्रा से प्रियंका का विवाह 18 फरवरी, 1997 को हुआ था. शादी की 23वीं सालगिरह के मौके पर प्रियंका ने कुछ पुरानी और यादगार तस्वीरें भी ट्विटर पर शेयर की हैं.
#PriyankaGandhi #RobertVadra #RahulGandhi