If there is any terrorist attack in Jammu and Kashmir, then the tension between India and Pakistan will increase to a great extent and both countries will once again be in the battlefield. This has been mentioned in the Annual Report after the Security Conference held in Munich, Germany. The report said that this time India is ready to give a much stronger response than before.
जम्मू कश्मीर में अब अगर कोई भी आतंकी हमला हुआ तो भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कई हद तक बढ़ जाएगा और दोनों देश एक बार फिर जंग के मैदान में होंगे। जर्मनी के म्यूनिख में पिछले दिनों हुई सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस के बाद आई एनुअल रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बार भारत पहले की तुलना में कहीं ज्यादा मजबूत प्रतिक्रिया देने को तैयार है।
#JammuKashmir #Pakistan #India