MS Dhoni to join Chennai Super Kings Training Camp from March 1st. Finally, the fans of the Indian stalwart MS Dhoni will get to watch him padding up for an intense practice session. If the reports are to believe, MS Dhoni will join his teammates at Chennai Super Kings CSK training camp from March 1st for the 13th edition of the Indian Premier League IPL. They were joined by Murali Vijay, who hails from the same state. The trio worked hard in the net sessions alongside the youngsters under the supervision of support staff.
टीम इंडिया के कप्तान रह चुके महेंद्र सिंह धोनी लंबे समय से क्रिकेट से ब्रेक पर चल रहे हैं...2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच के बाद से धोनी ने कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है...अब वो इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के साथ क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे...चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी 1 मार्च से आईपीएल के 13वें सीजन के लिए ट्रेनिंग करना शुरू करेंगे...इसका मतलब वो क्रिकेट के मैदान पर लगभग 8 महीने बाद वापसी करेंगे...2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में धोनी ने हाफसेंचुरी ठोकी थी, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सके थे...
#MSDhoni #SureshRaina #ChennaiSuperKings