कोरबा. पड़ोसी की शादी में नाचते हुए एक युवक की जान चली गई। कुछ ही सेकंड में खुशी का माहौल मातम में बदल गया। यह घटना शहर के ग्रामीण इलाके सरंगबुदिया इलाके में हुई। घटना में जिस युवक की मौत हुई उसका नाम विकास अग्रवाल है। उसे दोस्तों ने नाचने के लिए डीजे फ्लोर पर बुलाया यहीं उसकी मौत हो गई। सोमवार को हुई इस घटना का वीडियो अब क्षेत्र में वायरल हो चुका है।
घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। विकास को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बताया। विकास सीतामढ़ी इलाके में किराना दुकान चलाता है। जिस वक्त यह घटना हुई शादी में आए कुछ युवक वीडियो बना रहे थे। वीडियो में पहले विकास एक बाद गिरता है, उसके दोस्त उसे उठाकर लाते हैं वह फिर नाचने की कोशिश करता है गिर जाता है। पुलिस ने अब इस मामले में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, जिसके बाद मौत की वजह साफ हो सकेगी।