केरल विधानसभा में पेश सीएजी रिपोर्ट में जब दावा किया गया कि राज्य की विशेष सशस्त्र पुलिस बटालियन के मालख़ाने से 25 इंसास राइफलें और 12,061 कारतूस ग़ायब हैं तो सनसनी मच गई थी. हालांकि इसकी जांच त्रिवेंद्रम की क्राइम ब्रांच को सौंपी गई जिसमें सीएजी के दावों को ख़ारिज कर दिया है. क्राइम ब्रांच के मुताबिक सभी राइफलें और कारतूस सुरक्षित हैं.
more @ gonewsindia.com