शादी में आतिशबाजी के बदले चलीं धड़ाधड़ गोलियां, दूल्हे की फायरिंग के वीडियो वायरल

Views 918

Gujarat: groom harsh-firing in wedding function, video goes to viral
मोरबी. गुजरात में मोरबी के वाधरवा गांव में शादी के दौरान हुई हर्ष-फायरिंग के वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल हो गए हैं। आतिशबाजी के बजाए यहां दूल्हे समेत 7 लोगों ने बंदूकों से धड़ाधड़ गोलियां दागीं। फायरिंग से वो घोड़ी भी बिधक गई, जिस पर दूल्हा सवार था। खुशी के मौके पर गोलियां चलाए जाने से भीड़ भी परेशान हो गई। वीडियो सामने आने पर यह मामला पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। संवाददाता के अनुसार, वायरल हो रहा वीडियो मालिया के वाधरवा नामक गाँव का है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS