Coronavirus: Friendship की खातिर China की मदद करेगा India, विदेश मंत्रालय का ऐलान | वनइंडिया हिंदी

Views 696

The deadly corona virus in China is growing havoc ... More than 1700 people have died due to corona virus in China so far, more than 70 thousand people are in the grip of this disease. Most deaths in Hubei province of China The city of Wuhan is the epicenter of this virus. China, now stricken with the Corona virus, is now looking forward to help from India. Information has been given by tweet on Sunday on behalf of India's Ambassador to China, Vikram Misri. Misri has said that medical ventures and supplies of goods will be sent to China from India.

चीन में घातक कोरोना वायरस का कहर लगाता बढ़ रहा है...चीन में कोरोना वायरस से अब तक 1700 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई वहीं 70 हजार से ज्यादा लोग इस बीमारी की चपेट में हैं।सबसे ज्‍यादा मौतें चीन के हुबेई प्रांत में हुई हैं और यहां का शहर वुहान इस वायरस का केंद्र है।कोरोना वायरस से त्रस्‍त चीन को अब भारत की तरफ से मदद का आसरा है। चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिसरी की तरफ से रविवार को ट्वीट कर जानकारी दी गई है। मिसरी ने बताया है कि भारत की तरफ से चीन को मेडिकल उपक्रम और सामान की सप्‍लाई भेजी जाएंगी।

#CoronaVirus #China #India

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS