छतरपुर. जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के गांव झमटुली में बुंदेलखंड क्रिकेट टर्नामेंट का रविवार को फाइनल मैच खेला गया। इसकी खास बात ये रही कि चौके-छक्के पर देशी चीयर लीडर्स ने जमकर डांस किया तो मैदान के बाहर लोगों ने जमकर रुपए उड़ाए। देशी अंदाज में कमेंट्री किए जाने पर लोगों ने जमकर ठहाके लगाए।