भूसे से भरी ऊंट बुग्गी को बचाने के प्रयास में तेज गति से चल रहे कंटेनर ने पराली से भरी ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद ट्रैक्टर छतिग्रस्त हो गया, जिसमें ऊंट की दो टांगे टूट गई। वहीं चालक बाल-बाल बच गया। सोमवार सुबह नगर के पब्लिक इंटर कॉलेज के सामने से घोस्सा चुंगी निवासी मुरसलीन अपनी ऊंट बुग्गी में पानीपत से भूसा लेकर शामली जा रहा था। तभी पीछे से गति से आ रहें कंटेनर चालक आजमगढ़ निवासी राजकुमार ने भूसे से भरी बुग्गी को बचाने का प्रयास किया। जिसके बाद कंटेनर ने ऊंट बुग्गी को अपनी चपेट में ले लिया। जिस कारण ऊंट के आगे की दोनों टांगे टूट गई। बुग्गी चालक मुरसलीन ने कूदकर अपनी जान बचाई। जिसके बाद भागने का प्रयास कर रहे कंटेनर ने विपरीत दिशा से ट्रैक्टर ट्राली में पराली भरकर आ रहे बिलाल निवासी इकबालपुरा के ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंटेनर चालक को हिरासत में ले लिया। बाद में सड़क पर बिखरी पड़ी पराली को लोगों ने सड़क से हटाकर रास्ता सुचारु रुप से चालू कराया।