Filmfare 2020: बेस्ट एक्टर बने रणवीर-आलिया, 13 अवॉर्ड जीतकर गली बॉय ने रचा इतिहास

BlackHeartstudio 2020-02-16

Views 1


फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2020 की घोषणा हो गई है. शनिवार को असम में आयोजित हुए इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड फंक्शन में कई सेलिब्रटीज ने
शिरकत की. एक तरफ करण जौहर, विक्की कौशल और वरुण धवन की होस्टिंग ने सभी का भरपूर मनोरंजन किया तो वहीं अक्षय
कुमार और रणवीर सिंह के बेहतरीन परफार्मेंस ने सभी का दिल जीत लिया.

लेकिन सभी की नजरें सिर्फ एक चीज पर थी कि इस बार फिल्मफेयर अवॉर्ड कौन अपने नाम करता है. किस फिल्म के सितारे बुलंदियों

को छूते हैं और कौन सा कलाकार रचता है इतिहास. अब इंतजार खत्म हो चला है और सामने आ गई है विजेताओं की पूरी लिस्ट. पता

चल गया है कि 65वें फिल्मफेयर अवार्ड में इस बार कौन सी फिल्म और एक्टर ने मारी है बाजी. देखिए पूरी लिस्ट-

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS