छोटा सा एक्सीडेंट चालकों में बना खूनी संघर्ष, एक घायल

Bulletin 2020-02-16

Views 13

झाँसी। कोतवाली मोठ में उस वक्त हलचल मच गई जब एक ट्रक चालक ने 112 पर सूचना देते हुए बताया कि वह अपना ट्रक लेकर आ रहा था , तभी दूसरे ट्रक के चालको ने उसके कन्डेक्टर की मारपीट कर दी। तथा उसके पास से 21000 रुपये लूट लिए गए ।लूट की सूचना पर थाना प्रभारी अजय कुमार अवस्थी ने मोठ पुलिस बल को तत्काल प्रभाव से मोंठ क्षेत्र की सभी सीमाएं सील कर दी और कुछ ही देर में पीड़ित तथा मारपीट कर भाग रहे दोनो ट्रको को अपने कब्जे में ले लिया ।वहीं सूचना पर पहुंची पीआरबी 0386 के प्रभारी ओम प्रकाश यादव ,सहायक संतोष कुमार, चालक अतर सिंह के द्वारा घायल कंडेक्टर को सीएचसी मोंठ में भर्ती कराया गया।जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया ।वही मोठ पुलिस ने तीनों ट्रको के लोगो को धर दबोचा और सभी को पकड़कर कोतवाली मोठ ले आए। जहां लूट की घटना झूठी निकली। जिसमें बताया गया है कि एक ही कंपनी के दो ट्रक व एक दूसरी कंपनी के कन्टेनर में ओवरटेक करने के चक्कर में बवाल हुआ था और बवाल इतना बड़ा की एक दूसरे में मारपीट होने लगी ।मारपीट में कंटेनर का परिचालक घायल हो गया ।हालांकि मोठ पुलिस जांच पड़ताल करने में लगी हुई है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS