भोपाल। कांग्रेस पार्षद और उनके समर्थकों के विरोध के बीच रविवार को किलोल पार्क क्षेत्र में रानी कमलापति की प्रतिमा का अनावरण महापौर आलोक शर्मा और भारतीय जनता पार्टी विधायकों की मौजूदगी में किया गया। कार्यक्रम में प्रशासन का सहयोग नहीं मिलने से नाराज महापौर मिंटोहाल स्थित गांधी प्रतिमा के सामने धरना देने पहुंच गए। जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह ने कहा है कि इस कार्यक्रम की मंजूरी नहीं ली गई थी। पूरा कार्यक्रम अनाधिकृत रूप से हुआ है। अनावरण कार्यक्रम की खास बात ये थी कि इसमें कांग्रेस पार्षद गिरीश शर्मा पूरे समय मौजूद रहे।