During his swearing in, Kejriwal said that some people say that Kejriwal is freeing everything. Shravan Kumar's service was also free. Kejriwal loves Delhiites and they love Kejriwal. This love is also the love of free. Should I start taking money from school fees and treatment from patients. Damn this Chief Minister There will come a time when the whole of India will suffer in the world. Kejriwal said that the love of the child for the mother is free. There is a shame on a CM who takes school fees from children and cannot provide free treatment. He said that the Delhi model is now visible across the country. One day India's stigma will ring in the whole world.
शपथ ग्रहण के दौरान केजरीवाल ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि केजरीवाल सब कुछ फ्री कर रहा है। श्रवण कुमार की सेवा भी फ्री थी। केजरीवाल दिल्लीवालों को और वे केजरीवाल को प्यार करते हैं। यह प्यार भी फ्री का प्यार है। क्या मैं बच्चों से स्कूल फीस और मरीजों से इलाज के पैसे लेना शुरू कर दूं। लानत है ऐसे मुख्यमंत्री पर। ऐसा वक्त आएगा, जब पूरी दुनिया में भारत का डंका बजेगा।केजरीवाल ने कहा कि मां के लिए बच्चे का प्यार फ्री होता है. ऐसे सीएम पर लानत है जो स्कूल की फीस बच्चों से ले, मुफ्त इलाज न दे सके. उन्होंने कहा कि दिल्ली मॉडल अब पूरे देश में दिख रहा है. एक दिन भारत का डंका पूरे विश्व में बजेगा.
#ArvindkejriwaloathCeremony #MufflermanReturns #Kejriwalswearinginceremony