Ishant Sharma passed the fitness test at the NCA in Bengaluru on Saturday, The pacer had suffered a Grade 3 tear on his right ankle while playing for Delhi in their Ranji Trophy encounter against Vidarbha at the Arun Jaitley Stadium here.
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 21 फरवरी से होगी। टीम के सीनियर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा फिटनेस टेस्ट में पास हो गए हैं। इशांत पिछले कुछ दिनों से अपनी फिटनेस हासिल करने के लिए नेशनल क्रिकेट अकेडमी में ही थे और उन्होंने अब एनसीए में आयोजित फिटनेस टेस्ट को पास कर लिया है।
#INDvsNZ #TestSeries #IshantSharma