आज ब्रांड टॉक में हम बात कर रहे हैं फिटजी के डायरेक्टर आर. एल. त्रिखा जी से। बच्चों का सही मार्गदर्शन करने के उद्देश्य से फिटजी की शुरुआत की। इस चर्चा के दौरान त्रिखा जी ने फिटजी के साथ अपने अब तक के सफर की चर्चा की और साथ ही अपने 82 सेंटर्स तक की सफलता को हमारे साथ साझा किया। आइए इस इंटरव्यू में देखें कि फिटजी नें एजुकेशन के इस सफर में कैसे छात्रों को मार्गदर्शन किया और एक प्रतिष्ठित ब्रांड के रूप में अपने आप को स्थापित किया।