Today is the first anniversary of Pulwama attack. A year after the Pulwama attack. Everyone is remembering the martyred soldier in his own way. On this occasion, a tribute meeting is being organized for the martyrs at the CRPF camp at Lethpora, Kashmir.
पुलवामा हमले की आज पहली बरसी है. पुलवामा हमले के एक साल बाद जेहन में उस काले दिन की यादें एक बार फिर से सिहरन पैदा कर रही हैं। हर कोई शहीद हुए जवान को अपने-अपने तरीके से याद कर रहा है। इस मौके पर कश्मीर के लेथपोरा स्थित सीआरपीएफ कैंप में शहीदों के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जा रही है।
#PulwamaAttack #CRPF #TerrorAttack