लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा के बजट सत्र का गुरुवार को दूसरा दिन है। आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के सदस्यों ने वेल में आकर हंगामा शुरू कर दिया। सदस्यों ने उप्र में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अफराध और कचहरी परिसर में हुए बम कांड को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की। हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही 20 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।