pulwama Martyr maninder singh family says Government promises still unfulfilled
गुरदासपुर। पुलवामा हमले में शहीद हुए दीनानगर के मनिंदर सिंह का परिवार सरकार के खोखले दावों से खफा है। शहीद मनिंदर के परिवार के मुताबिक सरकारों ने उस समय कई तरह के वादे किए थे, जिनमें से एक भी वादा अभी तक पूरा नहीं किया गया। उनका कहना था कि इन वादों को लेकर तमाम राजनीतिक नेताओं के पास गए, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। पंजाब के मुख्यमंत्री से तीन बार मिलने भी गए लेकिन मुख्यमंत्री के पास शहीद के परिवार से मिलने तक का समय नहीं है। वहां से भी खाली हाथ लौट आए। परिजनों ने कहा कि कि अगर शहीद के परिवारों से ऐसे ही होता रहा तो कौन करेगा सेना में नौकरी।