मुंबई. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने मुंबई में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ आन्दोलन शुरू किया है। गुरुवार शाम करीब एक दर्जन मनसे कार्यकर्ता बोरीवली पूर्वी के चिकुवाड़ी इलाके में बनी बस्ती में पहुंचे। यहां कई घरों की तलाशी ली। लोगों के आईकार्ड, आधार कार्ड और राशन कार्ड भी चेक किए। इस दौरान स्थानीय पुलिस की टीम भी उनके साथ मौजूद थी।