टीम इंडिया से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने केएल राहुल की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि लोकेश राहुल इस समय इतनी अच्छी फॉर्म में हैं कि वह 12वें नंबर के खिलाड़ी के तौर पर भी शतक जमा सकते हैं. केएल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मंगलवार को खेले गए तीसरे वनडे में 112 रनों की शानदार पारी खेली थी. केएल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में 204 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या ने एनसीए में शुरू किया अभ्यास, जल्द ही टीम में हो सकती है वापसी
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में केएल राहुल ने जहां पहले मैच में 88 रनों की पारी खेली तो वहीं तीसरे मैच में उन्होंने शतक जड़ते हुए 112 रनों का योगदान दिया. हालांकि वे दूसरे वनडे मैच में सिर्फ 4 रन बनाकर ही आउट हो गए थे.