यूपी की जिस 22 वर्षीय बेटी को मरा समझ लिया उसका राजस्थान में होता रहा रेप, 3 साल में 2 बाद ​बेची गई

Views 10.4K

22-year-old-up-girl-physically attacked in-kanchanpur-dholpur

धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर जिले में उत्तर प्रदेश की 22 वर्षीय एक युवती को बेचने और उसके साथ गैंगरेप किए जाने का मामला सामने आया है। युवती को दो बार बेचे जाने का भी खुलासा हुआ है। यूपी पुलिस ने धौलपुर की कंचनुपर पुलिस की मदद से युवती को मुक्त करवाया है।

कंचनपुर थानाधिकारी बाल कृष्ण के अनुसार पीड़िता ने कंचनपुर थाना पुलिस के समक्ष आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाकर बताया कि तीन साल पहले उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के बसई मोहम्मद थाना इलाके के एक गांव से आरोपी भोलाराम पुत्र सालिगराम, देवी सिंह पुत्र मूलचंद और ओमवती पत्नी बनबारी उसे बहला फुसला कर धौलपुर ले आए थे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS