Ahmedabad Municipal Corporation of Gujarat (AMC) is constructing a wall along the road connecting Sardar Vallabhbhai Patel International Airport to Indira Bridge. US President Donald Trump is visiting Ahmedabad on 24 February. It is expected that this area comes between the path of US President Trump and Prime Minister Narendra Modi on the road for the road show. There are 500 slums along this road. It is being said that Trump may not see the slums here.
गुजरात का अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को इंदिरा ब्रिज से जोड़ने वाली सड़क के साथ एक दीवार का निर्माण कर रहा है। भारत दौरे पर आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 24 फरवरी को अहमदाबाद आने वाले हैं। संभावना जताई जा रही है अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो के लिए जिस मार्ग पर जाएंगे, उसी के बीच ये इलाका आता है। इस रास्ते के किनारे 500 झुग्गियां हैं। कहा जा रहा है कि ट्रम्प को यहां की झुग्गियां दिखाई ना दे.
#Gujarat #DonaldTrump