कानपूर देहात -युवक से छीना ट्रैक्टर

Bulletin 2020-02-12

Views 8

कानपूर देहात -रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र में युवक से एजेंसी मालिक ने ट्रैक्टर छीन लिया। इसके बाद उसने रसूलाबाद कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। युवक ने बताया कि मात्र 20 हजार रुपया बकाया था वादा हुआ था कि कागजात मिल जाएंगे तो पैसे दे देना। लेकिन गाड़ी के दस्तावेज नहीं दिये और जबरन गाड़ी छीन ले गए। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के वर बर्रा ठर्रा का मजरा पहाड़पुर गांव निवासी अरविंद यादव ने बताया कि उसने जॉन डियर ट्रैक्टर लगभग 2 वर्ष पहले रसूलाबाद जॉन डियर एजेंसी नवनीत तिवारी व ट्रैक्टर एजेंट नरेंद्र बाजपेई उर्फ लल्लन बाजपेई से खरीदा था। पीड़ित ने जब प्राइवेट फाइनेंस कराकर पैसा अदा कर दिया। केवल कागजात बनने के बाद 20 हजार देने थे कई बार नवनीत तिवारी से कागज देने के लिए कहा लेकिन कागज नहीं दिए और टालते रहे। गत 9 फरवरी को गांव के वीरेंद्र के पिता की तेहरवीं के लिए जनरेटर लेने के लिए उसका पुत्र शैलेंद्र कुमार रसूलाबाद गया था। वहीं पर नवनीत तिवारी उसके साथ 5 लोग और थे बहाने से उसको मिंडा तक ले गए और ट्रैक्टर छीन कर चले गए। युवक ने रसूलाबाद थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS