सुल्तानपुर. चीनीमिल कर्मियों को 14 महीनों से वेतन नही मिला है। नाराज चीनीमिल कर्मियों ने प्रभारी मंत्री से फरियाद लगाई है। प्रभारी मंत्री ने कर्मियों को जल्द वेतन निर्गत करवाने का आश्वासन दिया है। कलेक्ट्रेट सभागार में चीनीमिल कर्मियों ने मंत्री को ज्ञापन सौंपा था। मामला गोसाईंगंज के सैदपुर में स्थित जिले की इकलौती किसान सहकारी चीनीमिल का है।