कोलोराडो. हिरणों को देखकर उन्हें नजरअंदाज करना कठिन होता है। ऐसे ही मोह में अमेरिका के कोलोराडो की एक महिला फंस गई। दरअसल, उसने घर के नजदीक आए तीन हिरणों को अपने घर में बुलाया और लिविंग रूम तक ले गई। इसके बाद खाने को ब्रेड और फ्रूट दिए। भूखे हिरणों ने इन्हें खा लिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जब इसकी जानकारी पार्क और वन्यजीव अधिकारियों को हुई तो उन्होंने महिला पर 39172 (550 डॉलर) हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।