रबर बैंड से ड्रेस बनाकर चौकाया, दुनियाभर में इसकी चर्चा

DainikBhaskar 2020-02-12

Views 170

लाइफस्टाइल डेस्क. जापान की तामा आर्ट यूनिवर्सिटी की आर्ट स्टूडेंट री साकामोटो ने रबर से कुछ ऐसा कर दिखाया है जिसका किसी ने अंदाज़ा तक नहीं लगाया था। री ने कई सारी रबर को आपस में बुनकर ड्रेस, जैकेट, औक स्कर्ट में तब्दील कर दिया है। उन्होंने इस डिज़ाइन को अपने फाइनल ईयर के थीसिस के लिए बनाया है जो कि अब दुनिया भर में तारीफें बटोर रहा है।





कुछ यूनिक बनाने की तलाश में रबर का आया विचार

री साकामोटो आर्ट स्टूडेंट हैं। ग्रेजुएशन के लिए अपने आखिरी प्रोजेक्ट को तैयार करने के लिए उन्हें कुछ अलग करना था। उन्होंने कई दिनों की रिसर्च के बाद रबर बैंड से ड्रेस बनाने का आइडिया खोज निकाला। उनका मानना है कि रबर बैंड का ऐसा इस्तेमाल भी किया जा सकता है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS