दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने जश्न मनाया। पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने इलाइट चौराहे पर ढोल-नगाड़ों के शोर के बीच जमकर डांस किया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान भी वितरित किया और चौराहे पर आतिशबाजी चलाकर दिल्ली में सरकार बनने की खुशी का इजहार किया। आम आदमी पार्टी की जिला संयोजिका अर्चना गुप्ता व जिला सचिव भवजीत सिंह सरना ने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार उनके द्वारा किए गए वायदों को पूरा करने के कारण बनी है।