India vs New Zealand, 3rd ODI : Virat Kohli blames fielding, bowling for Series loss|वनइंडिया हिंदी

Views 831

"The games were not as bad as the scoreline suggests. Batsmen coming back from tough situations was a positive sign for us, but the way we fielded and bowled, the composure wasn't enough to win games. Didn't deserve to be on the winning side at all this series. Haven't played so badly, but we didn't grab opportunities. It was a good experience for the new guys who came in,"Said Kohli after humiliating defeat in Bay Oval.

टी20 सीरीज में पटकने के बाद भारत का वनडे सीरीज में ही क्लीन स्वीप हो गया. न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत को 3-0 से धो दिया. और ये 31 साल में पहला मौका था जब भारतीय टीम ने अपने सभी मुकाबले गंवा दिए. इस हार से टीम इंडिया के कप्तान साहब काफी खफा नजर आए और उन्होंने तीसरा वनडे खत्म करने के बाद इशारों ही इशारों में भारतीय खिलाड़ियों को खरी-खोटी सुना दी. विराट कोहली ने तीसरे वनडे के बाद मैच प्रेजेंटेशन में भारतीय खिलाड़ियों की फील्डिंग पर सवाल खड़े कर दिये. उन्होंने यहां तक कह दिया कि भारत की फील्डिंग इंटरनेशनल क्रिकेट के लायक नहीं थी.

#TeamIndia #INDvsNZ #Iyer

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS