दिल्ली चुनाव के रिजल्ट में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। 2 बजे से पहले 57 सीटों पर आगे चल रही आम आदमी पार्टी अब 3 बजे के रूझानों में 63 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी 7 सीटों पर बढ़त में बनाए हुए हैं। शुरूआती रूझानों में आप और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी लेकिन अब बीजेपी पिछड़ती हुई नज़र आ रही है। जबकि दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी का 55 सीटें जीतने का दावा धाराशायी होता दिख रहा है। देखिये आप मुख्यालय से हमारे सहयोगी सिद्धार्थ पांडेय की रिपोर्ट।