uttar-pradesh-agra-ssp-suspended-in-bribe-case-audio-viral
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के अछनेरा थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल हो रहे ऑडियो में थाना प्रभारी 50 हजार रुपये की मांग भी कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि वायरल हो रहा ऑडियो करीब एक महीने पहले का है, जिसमें अछनेरा सर्किल के थाना प्रभारी संजीव तोमर खनन माफिया लोकेश और सत्ता के पक्षकारों से सेटिंग की बात करते हुए सुनाई दे रहे हैं।