बुरहानपुर. घोड़े पर सवार हो बारात लेकर दुल्हन-दूल्हे के मंडप में पहुंची और एनआरआई दूल्हे को न्योता दिया। समाज की परंपरा अनुसार मुंशी परिवार ने दुल्हन की बारात निकाली। बुधवार को अंशुता मुंशी की शादी अपेक्षित शाह से होना है। समाज में परंपरा रही है कि शादी से पहले दुल्हन बारात लेकर जाती है और दूल्हे के परिवार को न्याेता देती है। दुल्हन अंशुल मुंशी की बारात शनि मंदिर के पास से डीजे और बैंड की धुन पर निकली, जाे फव्वारा चौक, कमल टॉकीज, पांडुमल चौराहा होते हुए नागरवाड़ी पहुंची। यहां दूल्हा अपेक्षित शाह को दुल्हन ने शादी का निमंत्रणा दिया। नेपा नगर निवासी दूल्हा अपेक्षित अमेरिका में ऐपल कंपनी में इंजीनियर हैं।