भिंड. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सोमवार को भिंड आए। वे यहां राशन दुकानाें का निरीक्षण करने थे, लेकिन भवानीपुरा में गंदे नाले काे देखकर सफाई के लिए उन्होंने खुद ही फावड़ा उठा लिया। वे नाले का मलबा निकालने में जुट गए। इस बीच शहर के अन्य लोग भी कचरा गाड़ी न आने और गलियों में सफाई न होने की शिकायत लेकर पहुंच गए। इस पर मंत्री का गुस्सा हाे गए। उन्होंने नपा सीएमओ सुरेंद्र शर्मा को पहले तो फटकार लगाई फिर अचानक झुककर उनके पैर छूते हुए कहा कि इस नाले को भी साफ करा दिया करो। ऐसा करोगे तो जनता पर आपकी बड़ी कृपा होगी। मंत्री के अचानक इस तरह के व्यवहार से सीएमओ शर्मिंदगी से पानी-पानी हो गए।