uttar-pradesh-rampur-man-burnt-alive-his-wife-and-give-triple-talaq
रामपुर। हैवानियत को भी शर्मसार कर देने वाली दर्दनाक घटना रामपुर के अजीम नगर थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां दहेज में सब कुछ मिलने के बावजूद भी दहेज लोभी ससुरालियों ने विवाहिता का जीना दूभर कर दिया। पीड़िता के अनुसार पति समेत उसके ससुराली उसका उत्पीड़न करते थे, जिसके बावजूद भी वह सब कुछ सह कर अपने घर की इज्जत को समेटे रही। वहीं सोमवार को ससुराल के लोगों ने हैवानियत की हर हद को पार कर उसके पति ने पहले उसे तीन तलाक दिया और फिर अपने घर वालों के साथ मिलकर उसे आग के हवाले कर दिया।