AIMIM Chief Asaduddin Owaisi's statement that 'if there is talk of showing paper then Sina will show that the bullet is hot', the BJP has retaliated on the provocative statement of Owaisi ... BJP leader Sangeet Som said, 'I am Owaisi I want to say this, you have to show paper after eating shoes. If you want to live in the country, then you have to live according to the constitution of the country.
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के 'कागज अगर दिखाने की बात होगी तो सीना दिखाएंगे की मार गोली' वाले इस बयान पर सियासत गरमा गई है।ओवैसी के भड़काऊ बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है..बीजेपी नेता संगीत सोम कहा, 'मैं ओवैसी को यही कहना चाहता हूं, जूते खाकर भी कागज दिखाने पड़ेंगे। देश में रहना है तो देश के संविधान के हिसाब से रहना पड़ेगा।
#CAA #AsaduddinOwaisi #SangeetSom