सीहोर. यहां एक विधवा महिला और उसकी बेटी के साथ शहर के तीन गुंडों ने घर में घुसकर जमकर मारपीट की। दोनों की चोटी पकड़कर लात और मुक्के भी मारे गए। घटना इंग्लिशपुरा क्षेत्र में रविवार शाम की है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। लेकिन, एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पीड़ित मां-बेटी ने मारपीट के फुटेज पुलिस को दिए हैं।