खंडवा. छैगांव माखन से तीन किमी दूर दाेंदवाड़ा में रविवार शाम करीब 6 बजे बस की टक्कर से बाइक सवार चाची-भतीजे की माैत के बाद लाेगाें का गुस्सा फूट पड़ा। इंदाैर से खंडवा की ओर आ रही बस में सवार सभी यात्रियाें काे आक्राेशित लाेगाें ने बाहर निकाला और ताेड़फाेड़ कर बस में आग लगा दी। इस दाैरान जिसने भी वीडियाे बनाया या फाेटाे खींचने की काेशिश की, उसका माेबाइल फाेड़ दिया। हालांकि जिनके माेबाइल फाेड़े गए, उन्हाेंने पुलिस में शिकायत नहीं की। इधर, महिला और बच्चे की मौत के मामले में पुलिस को देर रात का दुर्घटना का कारण पता नहीं चला। गांव के लोग कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। खास बात यह है कि घायल युवक की बाइक भी पुलिस को नहीं मिली। दोंदवाड़ा में आए दिन दुर्घटना होती है जब भी हुई किसी न किसी की जान जरूर गई है। इसलिए यहां के लोग भी हादसों को लेकर काफी आक्रोशित हैं।