कैराना -*भैंस चोरी के इरादे से घर में घुसे दो चोरों ग्रामीणों पकड कर किया पुलिस के हवाले* *जबकि 3 चोर अंधेरे का लाभ उठाते हुए मोके से फरार हो गए* जानकारी के अनुसार कोतवाली कैराना के गांव गोगवान में देर रात्रि मकान के बरामदे में बंधी भैंस को चोरी कर भाग रहें दो चोरों को ग्रामीणों ने दबोच कर पुलिस को सौंप दिया। तीन चोर मौके से फरार हो गए। शनिवार की देर रात्रि क्षेत्र गांव गोगवान में ग्रामीण लोकेश के मकान के बरामदे में बंधी भैंस को चोरों ने चोरी कर लिया। चोरों द्वारा भैंस को चोरी कर ले जाने का प्रयास किया गया। इसी दौरान जाग होने पर ग्रामीण ने शोर मचा दिया। तभी ग्रामीणों ने भैंस चोरी कर भाग रहें दो चोरों को दबोच लिया। जबकि तीन चोर मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर रात्रि में पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने पकड़े गए चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीण कंवरपाल ने बताया कि उनके गांव में एक ग्रामीण के मकान के बरामदे में बंधी भैंस को देर रात चोरी कर लिया गया था। जाग होने पर ग्रामीणों ने भैंस चोरी कर भाग रहे दो आरोपियों को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी उनके गांव में कई बार भैंस चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। उनके द्वारा कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई हैं। पीड़ित ग्रामीण ने अन्य ग्रामीणों के साथ कोतवाली में पहुंचकर कार्यवाही की मांग की। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं।वहीं ग्रामीणों कोतवाली में हंगामा किया जिसको पुलिस ने शांत कराया जिसके बाद ग्रामीण अपने घर वापस लौट गये।