इटावा जनपद में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर पुलिस लाइन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपर पुलिस अधीक्षक राम सिंह पहुंचे, जहां पर लूट का खुलासा किया गया। रामयश सिंह ने बताया कि कुछ समय पहले 5 बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था और इन्हीं बदमाशों की गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस टीम जगह जगह पर तैनात थी, वहीं मुखबिर की सूचना पर हमारी पुलिस टीम ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजा।