डीजीपी के आदेश पर प्रदेश के 100 थानों को बीट पुलिस सिस्टम के लिए जहां चुना गया है।वही औरैया जिले में बिधूना कोतवाली को बीट पुलिसिंग के लिए चयनित करते हुए एसपी सुनीति ने बीट पुलिस अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए उन्हें क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों पर लगाम लगाने के निर्देश दिए। साथ ही प्रत्येक सप्ताह अपने अधिकारी को रिपोर्ट भी सौंपने के लिए आदेश जारी किए हैं। बीट प्रणाली के लिए चुनी गई बिधूना कोतवाली को लेकर सख्त रवैया अपना रही एसपी ने मीडिया से बात करते हुए साफ तौर पर कहा है ,कि अफसर क्षेत्रों में जाकर लोगों से समन्वय स्थापित करके ना सिर्फ नई सूचना लाएं। बल्कि अपराध और अपराधियों पर भी नियंत्रण करें। इस दौरान एसपी ने बीट पुलिसिंग के लिए शामिल की गई नई गाड़ियों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।